बदायूं, नवम्बर 9 -- विधानसभा निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सर्वे अभियान के तहत बिल्सी क्षेत्र में मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य विगत चार नवंबर से शुरू हो चुका है। शनिवार को एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने क्षेत्र के गांव खैरी और मोहल्ला संख्या दो में पहुंच कर गणना प्रपत्रों का वितरण कराया। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे इस सर्वे में बीएलओ का पूरा सहयोग करें, ताकि सही और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके। एसडीएम ने बताया कि एसआईआर सर्वे के दौरान 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र नागरिकों के नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। बताया, बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र को भरवा रहे हैं। एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि बीएलओ या सर्वे टीम के आने पर आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आ...