बिजनौर, नवम्बर 10 -- सरकार के आदेश पर चार नवंबर से शुरू होने जा रहे मतदाता पुन निरीक्षण कार्यक्रम के लिए अभी तक बीएलओ को फार्म उपलब्ध नहीं होने से सर्वे कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बीएलओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी तक स्योहारा में तैनात बीएलओ को एसआईआर रिपोर्ट सर्वे फॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जिससे वह अपना कार्य शुरू नहीं कर पाए हैं और उनके 5 दिन बेकार चले गए हैं। उल्लेख करें कि सर्वे कार्य एक माह में पूरा होना है जिसके लिए बीएलओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, परंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी फार्म उपलब्ध नहीं होने से सर्वे कार्य शुरू नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...