महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। एसआईआर सर्वे के कार्य को लेकर मतदाताओं की समस्याओं को लेकर ने मुख्य निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है। गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसआईआर सर्वे में आ रही परेशानियों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पुराने बने वोटर आईडी कार्ड चुनाव आयोग की साइड पर सर्च नहीं हो रहे है। बहुत लोगों के नाम 2023 वोटर लिस्ट में गायब थे। 2025 की वोटर लिस्ट में नाम कटने वाले मतदाता फार्म नहीं भर पा रहे है। कुछ बीएलओ के द्वारा फार्म की एक ही कॉपी दी गई है। अन्य समस्याओं को रखते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में लइक खान, रहीम...