महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में समाजवादी व्यापार सभा की एसआईआर समीक्षा बैठक व पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सपा व एसआईआर प्रभारी ओमप्रकाश यादव रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। इसमें चुनावी हुंकार भरी गई। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव ने एसआईआर को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और आगामी चुनाव के मद्देनज़र पीडीए समाज को जागरूक कर संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापार सभा के पूर्वांचल प्रभारी विजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जीत के लिए अभी से सभी कार्यकर्ता व पीडीए समाज एकजुट ...