सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत मंगलवार से हो गई। कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं और सूची में दर्ज नामों की पुष्टि कर रहे हैं। बिस्कोहर के बूथ संख्या 19 पर बीएलओ संगीता देवी मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और मतदाता सूची में दर्ज विवरण की जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे गणना पत्रक को समय से भरकर जमा करें ताकि नामों के सत्यापन और संशोधन की प्रक्रिया में किसी को असुविधा न हो। एसडीएम इटवा कुणाल ने बताया कि फार्म भरने का अभियान चार नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। विधानसभावार पहली मतदाता सूची नौ दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद आठ जनवरी तक दावा और आपत्तियां ली जाएंगी। सु...