गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- गाजीपुर। शहर के सैय्यदबाड़ा स्थित तहसीली स्कूल में बीएलओ संग नायब तहसीलदार दिनेश श्रीवास्तव ने बैठक किया। इस दौरान एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कांग्रेस के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अयूब ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। लोग अपने फार्म को भरकर जल्द जमा कर दें। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी जानकारी के लिए नजदीकी बीएलओ से संपर्क करें। बैठक में बीएलओ नाजरीन, तबस्सुम, संजय रावत, अशरफुल्ला (कांग्रेस जिला सचिव, व्यापार प्रकोष्ठ), मोहम्मद जावेद अख्तर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...