फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 45 बीएलओ को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सम्मानित किया। उन्हें प्रमाण पत्र दिये गये और उनका हौसला बढ़ाया गया। डीएम के हाथों सम्मान पाकर बीएलओ के चेहरे खिल गए। जिलाधिकारी ने बीएलओ की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सभी ने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय से पूर्ण किया। आप अपने सभी साथियों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें। सम्मान समारोह में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के 17 बीएलओ, अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के 5, सदर विभानसभा के 6 और भोजपुर विधानसभा के 17 बीएलओ को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल की मौजूदगी...