एटा, दिसम्बर 3 -- चारों विधान सभा क्षेत्रों में चल रहे एसआईआर में अभी दो लाख 18 हजार 677 मतदाता कम होने का अनुमान है। अभी 99 फीसदी काम पूरा कर लिया गया। 11 दिसंबर को सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक 1400 से अधिक बीएलओ ने अपना काम पूरा कर लिया है। एक लाख मतदाता ऐसे मिले है जो जिले से दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए। अभी तक के सर्वें में 16 फीसदी से अधिक वोट कम हुए है। जनपद की चारों विधान सभाओं में एसआईआर कार्य के लिए 1529 बीएलओ तैनात किए गए थे। एक महीने इस कार्य में 99 फीसदी काम पूरा कर लिया गया। इसमें 1400 से अधिक बीएलओ ने अपने मतदाता सूची को ऑन लाइन दर्ज कर दिया। अभी तक मिले प्रपत्रों के अनुसार एक लाख 154 मतदाताओं ने एटा में वोट बनवाने से मना कर दिया। जबकि 32159 मतदाताओं का निधन हो गया। घर-घर किए गए सर्वे में 63 720 वोटर ऐसे जिनके प्...