शामली, नवम्बर 28 -- जिले में विधानसभा वार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बीएलओ से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक सभी टीमें तेजी से कार्य में जुटी हुई हैं। शुक्रवार तक जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 57 फीसदी डाटा ऑनलाइन फीड किया जा चुका है। एसआईआर में अब तक कैराना विधानसभा सबसे आगे चल रही है। इस विधानसभा के 66 फीसदी मतदाताओं का डाटा फीड हो चुका है, जबकि शामली विधानसभा अंतिम स्थान पर है। अभी कई मतदाताओं ने गणना फार्म भी जमा नहीं कराए है। जनपद की तीनों विधानसभा शामली, कैराना और थानाभवन में कुल 971 बीएलओ तैनात किए गए हैं। तीनों सीटों के कुल 9 लाख 75 हजार 697 मतदाताओं को एसआईआर में शामिल किया गया है। प्रशासन का दावा है कि सभी को गणना फार्म वितरित कर दिए गए हैं। कैराना में 66 प्रतिशत डाटा फीड कैराना विधानसभा में 3...