मथुरा, नवम्बर 29 -- मजबूत लोकतंत्र के लिए सही मतदाता सूची को अनिवार्य बताते हुए पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाने में बड़ी सहायता मिलेगी। इसलिए हर मतदाता को जागरूक होकर इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदोरी और बुखरारी में आयोजित मतदाता बैठक में उन्होंने कहा कि एसआईआर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि गंभीर और व्यापक जनसंपर्क का अभियान है। बीएलए-2 की जिम्मेदारी है कि वे हर परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज कराएं और फर्जी प्रविष्टियों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि अब नहीं तो कभी नहीं की नीति के तहत लोग घर-घर चल रहे इस अभियान में शामिल हों। आज अधिकारी और कर्मचारी खुद आपकी दहलीज पर पहुंच रहे हैं। यदि इस ...