मैनपुरी, नवम्बर 23 -- ब्लॉक बेवर के नवीगंज में लेखपाल व बीएलओ ने नवीगंज, खजुईया, नगला सुदामा में सर्वे कराते हुए प्रपत्र वितरित किए व जमा करने की अपील की। ग्रामीणों ने लेखपाल व बीएलओ की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। रविवार को लेखपाल कौशलेंद्र व बीएलओ उमेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान के दौरान उन्होंने ग्रामीणों तक 2100 फॉर्म पहुंचाए। जिनमें से रविवार को 130 फॉर्म संकलित किए व 130 फॉर्म का ऑनलाइन अपडेट सफलतापूर्वक कर दिया। इससे पूर्व भी लेखपाल व बीएलओ द्वारा फॉर्म जमा कर ऑनलाइन अपडेट किया जा चुका है। बूथ संख्या 337 पर बीएलओ ने ग्रामीणों को फॉर्म भरने की जानकारी दी व ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसआईआर अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अभिलेखों को डिजिटल रूप में सुनिश्चित करना व वश्यक संशोधनों को स...