प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- एसआईआर के तहत मतदाता सूची के सत्यापन के कार्य में शिथिलता मिलने पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने एक सुपरवाइजर व एक बीएलओ के खिलाफ कर्नलगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। सुपरवाइजर सहायक अध्यापक राजीव मिश्रा पर लगातार अनुपस्थित रहने और बीएलओ सींचपाल सूर्यप्रकाश मिश्रा पर बीएलओ एप के माध्यम से फीडिंग नहीं करने का आरोप है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की तहरीर के अनुसार, ईश्वर शरण इंटर कॉलेज चांदपुर सलोरी के सहायक अध्यापक राजीव मिश्रा की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी के भाग संख्या 222 से 229 तक सुपरवाइजर के रूप में ड्यूटी लगी है। लेकिन, राजीव मिश्रा विशेष गहन पुनरीक्षण से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे आवंटित भाग संख्या से संबंधित बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्...