सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में लापरवाही पर जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कड़ा रूख अपनाया है। अभियान की प्रगति की समीक्षा और तहसीलों के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई ब्लॉक लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की ओर से अब तक 10 प्रतिशत से भी कम कार्य किया गया है। इस गंभीर लापरवाही पर डीएम ने 542 बीएलओ को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने स्तर से नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्य निर्वाचन आयोग के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा न करने ...