फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। जिला निवार्चन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पालीवाल हॉल में चल रहे निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत बीएलओ एवं सुपरवाइजर के प्रशिक्षण का जायजा लिया। बीएलओ से एसआईआर संबंधी सवाल पूछे तथा गलत जवाब देने वालों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए। वहीं प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे बीएलओ पर जिलाधिकारी गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने गैरहाजिर 17 बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुपरवाइजर और बीएलओ से एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हुआ कहा कि इस प्रक्रिया में कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए। गलती अक्षम्य है। सभी बीएलओ एसआईआर की प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें। लापरवाही की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि संबद्ध सुपरवाइजर क्षेत्...