आगरा, नवम्बर 24 -- क्षेत्र में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का सोमवार को पटियाली एसडीएम, नायब तहसीलदार ने बूथों पर निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य की प्रगति समीक्षा की गई। कार्य में लापरवाही मिलने पर अधिकारियों ने बीएलओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट कहा है कि आगामी चार दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूरा कर लिया जाए। पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल एवं नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूथ संख्या 231, 232 प्राथमिक पाठशाला उतरना, बूथ संख्या 233 प्राथमिक पाठशाला जासमई, बूथ संख्या 256 प्राथमिक पाठशाला मूढा का स्थलीय निरीक्षण कर वोटर सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण ...