रामपुर, नवम्बर 22 -- एसआईआर में लापरवाही पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर में लापरवाही पर पांच बीएलओ को निलंबित कर दिया। इनमें दो शिक्षामित्र और दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं। जिले में एसआईआर का काम तेज गति से चल रहा है। चार दिसंबर तक बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाना है। मगर कुछ स्थानों पर बीएलओ इसमें कोताही बरत रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की निगाह सख्त हो गई है। एक दिन पहले एसआईआर में लापरवाही पर शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की गई थी। अब शुक्रवार को नियुक्ति स्थल प्राथमिक विद्यालय अलीनगर जागीर पर शिक्षामित्र शमशाद अली, सैजनी नानकार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शाजिया, बीडीओ कार्यालय बिलासपुर पर सींचपाल शुएब खां, सुंदर लाल इंटर कालेज मोहल्ला कूंचा पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ...