बस्ती, नवम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लापरवाही बरतने वाली बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया। मामला रुधौली विधानसभा क्षेत्र का है। महिला बीएलओ पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने निर्धारित प्रपत्र तक प्राप्त नहीं किया। रुधौली पुलिस को दी तहरीर में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कामिनी पुत्री अरविन्द कुमार पांडेय निवासी पकरी सोयम पोस्ट हनुमानगंज थाना रुधौली कंपोजिट विद्यालय सिसवारी मुगल में शिक्षामित्र हैं। उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ख (2) के तहत विधानसभा 309 रुधौली के बूथ संख्या 426 संविलियन उ. प्रा. वि. सिसवारी मुगल के कक्ष संख्या दो का बीएलओ बनाया गया था। उन्हें निर्वाचन नामावली के समस्त पुनरीक्षण का ...