मऊ, नवम्बर 28 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार सिंह को अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय पूर्व एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के संबंध में जन सेवा केंद्र संचालकों से विचार विमर्श किया। जिसमें पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों, विशेषकर फॉर्म कलेक्शन की धीमी गति को तेज करते हुए फीडिंग कराने में जनसेवा केंद्र संचालकों से सहयोग करने की अपील किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन किया जा रहा है। बीएलओ की सक्रियता इस कार्य की सफलता का मुख्य आधार है। इसलिए आगामी शेष दिनों में बीएलओ द्वारा घर-घ...