प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। एसआईआर के तहत तैयार की जा ऱही मतदाता सूची डिजिटाइज होगी। मतदाता सूची डिजिटाइज होने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना नाम देख सकेगा। प्रयागराज में 47 लाख से अधिक मतदाता हैं। इन मतदाताओं का नाम डिजिटाइज होगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता तिथि (एक जनवरी 2026) के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु सेनिर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में मतदताओं को प्रपत्रों को भराया जा रहा है। चार नवंबर से गणना प्रपत्रों का वितरण जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थलवार बीएलओ की ओर से निर्वाचकों में वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा ने रविवार तक कुल 93.82 फीसदी मतदाताओं को प्रपत्र वितरण करने का दावा किया। हा...