अमरोहा, नवम्बर 21 -- मंडी धनौरा। स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर अभियान में सभी सभासद सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्य में लगे बीएलओ का पूरा सहयोग करें। बताया कि कई बीएलओ को क्षेत्र में मतदाताओं का आवास नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सभासद उन्हें सहयोग करें। कहा कि पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना व त्रुटियों को दूर कराना आवश्यक है। अभियान की सफलता आपसी समन्वय पर निर्भर करती है, ऐसे में सभी लोग जिम्मेदारी से काम करें। ईओ अवधेश कुमार वर्मा ने एसआईआर अभियान की प्रक्रिया की जानकारी दी। नगर क्षेत्र में बीएलओ को घर-घर सर्वे समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उमेश कुमार, सोनू पिवाल, रामेंद्र यादव, मयंक अग्रवाल, राजू बा...