वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सहयोग के लिए सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, नौजवानों, मतदाताओं से अपील की है। कहा है कि सभी अपना नाम प्रत्येक दशा में जुड़वाएं। किसी का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रहने पाए। जिन लोगों को फार्म अभी नहीं मिला हो तो बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म अवश्य प्राप्त कर नाम 30 नवंबर तक अवश्य रजिस्टर्ड करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...