अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता से जुड़ जाना चाहिए। कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। सभी का सत्यापन यानि गणना प्रपत्र भरकर जमा होना चाहिए। सांसद लालजी वर्मा समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित एसआईआर की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बतौर प्रभारी पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव के साथ बैठक में शामिल हुए लालजी वर्मा ने कहा कि अभियान में किसी प्रकार की भी गड़बड़ी की शिकायत अवश्य करें। पूर्व मंत्री शंखलाल माझी ने कहा कि हमें अभियान में जुट कर सरकार की नापाक इरादे को असफल करना है। जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक हुए अभियान की समीक्षा की गई।सभी विधानसभाओं से फीडबैक लिया गया और उसके अनुसार...