गंगापार, नवम्बर 25 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय कांदी में भाजपा द्वारा मंगलवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण बैठक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि एसआईआर सरकार द्वारा नहीं चुनाव आयोग द्वारा लागू किया गया है। विपक्ष हमेशा चुनाव आयोग पर आरोप लगा कर लोगों में भ्रम फैलाता है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर लागू किया गया। जिसमे किसी भी सही मतदाता का नाम सूची से नहीं कटा है। केवल फर्जी मतदाताओं का नाम काटा गया है। सभी भाजपा कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करे कि किसी भी बूथ पर कोई फर्जी नाम न जुड़ने पाए और सही लोगों का नाम हर हाल में वोटर लिस्ट में जुड़ जाय। बैठक में श्याम सुंदर दुबे, महेन्द्र तिवारी, अरविंद यादव, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...