हरदोई, दिसम्बर 9 -- सांडी। सांडी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर में सांडी विकासखंड जिले में पहले स्थान पर है। एईआरओ/बीडीओ काजल ने बताया कि क्षेत्र के 80 बूथों पर एसआईआर का प्रतिशत 99.82 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष 126 फार्म लंबित हैं, जिन्हें पूर्ण कराने के लिए मंगलवार को बीएलओ और बीएलए की बैठक बुलाई गई है। एसआईआर अभियान चार नवंबर से चल रहा है। बीडीओ को सांडी विधानसभा-158 के अंतर्गत कस्बे के 23 सहित कुल 80 बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब तक सिर्फ 0.8 प्रतिशत कार्य शेष है। प्राप्त फीडिंग के अनुसार, कुल 69,078 मतदाताओं में से 16.06 प्रतिशत मतदाता मृतक, दूसरे स्थान पर शिफ्ट या गैरमौजूद पाए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। ऐसे में ब्लॉक प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन फॉर्म अपडेट और अपलोड की लगा...