कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा निर्वाचन आयोग व प्रशासन से मिलीभगत कर दलित, पिछड़े और मुसलमानों के वोट काटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बगैर ट्रेनिंग दिए बीएलओ को मैदान में उतारकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और जब व्यक्ति कागजात लेकर पहुंचता है तो एसआईआर का बहाना बनाकर नाम नहीं जोड़ रहे। गौरव पाण्डेय ने कहा कि भाजपा पहले महाराष्ट्र और बिहार में इस तरह मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर चुकी है और अब यूपी में भी वही तरीका अपनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर 27 नवंबर को भरवारी में राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें अनियमितताओं के सबूत भी रखे जाएंगे...