प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शुक्रवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज आईं। सर्किट हाउस में उनके आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सटीक मतदाता सूची के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर अभियान में सहयोग करें। घर-घर जाएं और सही मतदाता का नाम सूची में अंकित हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगमी चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटने के लिए कहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज, राम-लखन पटेल, जीतलाल पटेल, दुर्गा प्रसाद पटेल, जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल आदि लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व मंत्री अपना दल एस के संस्थापक सदस्य बीडी गौड़ के निधन के बाद उनके आवास पहुंचीं। ...