फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद, मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का कार्य जिले में चल रहा है। प्रशासन जहां इस पर गंभीर है तो राजनैतिक दल भी एसआईआर को लेकर सक्रिय हैं। शनिवार को भाजपा की बैठक में एसआईआर के संबंध में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। आर्य नगर स्थित पंजाबी धर्मशाला में संपन्न बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष डॉ.सतीश दिवाकर ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान कार्य के संबंध में जानकारी दी। भाजपा के पार्षद एवं मंडल अध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक में बताया कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण के साथ में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सशक्त बनाने के लिए यह सर्वे चल रहा है। कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने पर जोर दें। बैठक में सदर विधायक मनीष असीजा, महाप...