महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में पीढ़ियों से चले आ रहे रोटी-बेटी के रिश्ते आज एसआईआर प्रक्रियाओं के जाल में उलझते नजर आ रहे हैं। नेपाल से शादी कर भारत आई बहुएं, जिन्होंने यहां परिवार बसाया, बच्चे पाले और वर्षों से मतदान किया, अब विशेष गहन पुनरीक्षण के चलते अपनी नागरिकता व मताधिकार को लेकर असमंजस व भय में जी रही हैं। महराजगंज जनपद नेपाल से सटा है। दोनों देश के बीच बेटी-रोटी का संबंध है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा जिले के सभी क्षेत्र में नेपाली मूल की भारतीय दुल्हनें हैं। बिना पासपोर्ट-वीजा के मायके-ससुराल आना-जाना, आधार-राशन कार्ड बनवाना व मतदान करना इन महिलाओं के लिए सामान्य रहा है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर ने उनकी पहचान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ...