अलीगढ़, नवम्बर 19 -- एसआईआर में आधार कार्ड होगा मान्य निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने कार्यशाला में किया जागरूक किसी गलतफहमी का न हो शिकार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर को लेकर लोगों में फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा मंगलवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि एसआईआर में आधार कार्ड मान्य है। निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है, यह सिर्फ एक विकल्प मात्र है। किसी भी गलतफहमी के शिकार न हों। मंगलवार को हैबिटेट सेंटर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की मौजूदगी में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने पार्षदों के साथ विस्तृत बैठक की। इसमें स्पष्ट कहा गया कि मतदाता सूची अपडेट कराने के लिए किसी ...