मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । कुछ मतदाता ऐसे हैं जिनका गांव में पैतृक निवास है कुछ बरसों से शहरों में रहने लगे। वहीं कुछ ऐसे हैं जिनके मोहल्ले बदल गए। कुछ का दो दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम है। ऐसे असरदार मतदाता अपना नाम दो से तीन जगह में रखना चाहते हैं। वह बीएलओ से फोन पर कह रहे हैं कि वोट कटना नहीं चाहिए। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में इस तरह की समस्या भी आ रही है। ऐसे में एसआईआर के तहत जमा होने वाले गणना प्रपत्रों का जमा होने में कठिनाई हो रही है और पेंडेंसी खत्म नहीं हो रही है। मुरादाबाद जनपद के छह विधासभा क्षेत्रों में कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, कुंदरकी और बिलारी में कई वोटर दो दो जगह वोटर लिस्ट में हैं। कुछ का तीन तीन जगह वोट है। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो नगर में कुछ ब...