गंगापार, दिसम्बर 6 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान हो रही कथित अनियमितताओं को गंभीर बताते हुए प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सपा प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही से मतदाताओं की श्रेणी में मनमाने तरीके से बदलाव कर लोकतांत्रिक अधिकारों पर असर पड़ रहा है। मंडल विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संपूर्ण करछना विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा ए और बी श्रेणी के मतदाताओं को सुपरवाइजर के निर्देश पर सी श्रेणी में ऑनलाइन सत्यापित कर दिया गया है। यह निर्वाचन आयोग के नियमों का खुला उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस अनियमितता की...