संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तीन नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। 11 दिसंबर को एसआईआर पूरा करने की अंतिम तिथि है। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में जनपद में एसआईआर कार्यक्रम मिशन मोड पर चल रहा है। बीएलओ के साथ ही बेसिक विद्यालयों के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। डीएम खुद हर रोज केन्द्रों निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। बेहतर करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया है। इसे दो दिन में पूरा करना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं। गुरुवार की शाम तक शत प्रतिशत डिजिटाइज्ड के कार्य को पूर्ण कर लिया जाना है। एसआईआर अभियान के लिए जनपद के तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल 1438 बीएलओ की ड्यूटी लगी है। कुल 13 लाख 37 हजार 186 मतदाताओं का ए...