मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- कुसमरा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि एसआईआर भाजपा की सोची समझी साजिश है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एसआईआर की कार्रवाई पर नजर रखें। बीएलओ का सहयोग करें और प्रत्येक पात्र मतदाता को वोटर लिस्ट में शामिल कराने के कार्य में अपनी भूमिका निभाएं। राम गोपाल ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस काम को बेहद गंभीरता से पूरा कराएं। ताकि चुनाव में भाजपा को गड़बड़ी करने का मौका न मिल पाए। भाजपा के लोग इस तरह के हथकंडे अपना कर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी भी कर सकते हैं। इसलिए एसआईआर पर पूरी नजर रखें। सभी कार्यकर्ता बूथ पर विशेष निगाह रखें। किसी का नाम गलत तरीके से न काटने पाए। इसका विशेष ध्यान रखना है। गलत तरीके से अगर वोट बन रहा है तो इस साजिश को कामयाब न होने दें। इस...