मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- भोगांव। एसआईआर अभियान को लेकर शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी अपने साथियों के साथ नगर के मदन इंटर कालेज पहुंचे और बूथ केंद्र पर अभियान की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि यदि किसी को फार्म भरने या प्रपत्र जमा करने में कोई कठिनाई हो रही है, तो वे उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप वर्मा, रितिज भारद्वाज, गौरव शाक्य, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे। दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज भोगांव। सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना की तहरीर...