गाजीपुर, नवम्बर 24 -- जमानियां (गाजीपुर)। एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई जा रही है। विशेषकर महिलाएं तकनीकी जानकारी के अभाव में फॉर्म भरने में कठिनाई महसूस कर रही थीं, जिसके समाधान के लिए बीएलओ शिविर लगाकर उन्हें पूरी सहायता दी जा रही है। विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने कहा कि जिन महिलाओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपने मायके की वोटर लिस्ट से आवश्यक विवरण लेकर फॉर्म भर सकती हैं। फॉर्म पर दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करने से मतदाता का पूरा विवरण तुरंत मिल जाता है, जिससे सत्यापन आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों के फॉर्म अभी नहीं भरे गए हैं, उन्हें बुलाकर सही तरीके से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फ...