लखनऊ, नवम्बर 21 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां में शुक्रवार को एसआईआर फॉर्म भरने से जुड़ी दिक्कतों का समाधान करने के लिए एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। बूथ प्रभारी अशोक वर्मा की देखरेख में आयोजित इस कैंप में संबंधित पंचायतों के सभी बीएलओ मौजूद रहे। कैंप में बूथ संख्या 287, 288, 289 और 290 के बीएलओ की ओर से मौके पर ही ग्रामीणों के लगभग 200 एसआईआर फॉर्म एकत्र किए गए। ग्रामीणों को इस कैंप की जानकारी समय पर मिल सके, इसके लिए बूथ प्रभारी ने डुग्गी पिटवाकर सूचना प्रसारित कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...