बिजनौर, दिसम्बर 6 -- धामपुर। आरएसएम डिग्री में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के फार्म भरने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को बताया कि एसआईआर फार्म भारतीय नागरिकता का प्रमाण है, इसलिए सभी छात्र न केवल स्वयं अपना फार्म भरें, बल्कि अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी अंतिम तिथि से पहले फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। किसी भी समस्या की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क एवं संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी। कार्यक्रम में प्रो. अमित कुमार सिंह, प्रो. शौराज सिंह और डॉ. विनय दुआ ने फार्म प्रक्रिया और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...