चंदौली, दिसम्बर 9 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, बीएलओ, लेखपालों एवं सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान एसआईआर फीडिंग, सत्यापन और आवश्यक अभिलेखों के संकलन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर फीडिंग के लिए मात्र दो दिन का समय शेष है। इसलिए जो बीएलओ अभी एसआईआर फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाए हैं अथवा मतदाताओं के फार्म उनके पास नहीं पहुंचे हैं। वह घर-घर जाकर फार्म प्राप्त करें और समय पर सभी प्रविष्टियां फीड करा दें। फीडिंग पूर्ण होने के बाद 12 दिसंबर को गांवों में डुगडुगी बजवाकर बीएलओ के साथ खुली बैठक आयोजित की जाए ताकि जिन लोगों का फार्म 'शिफ्टेड' या 'मृतक' श्रेणी में चिह्नित...