भदोही, नवम्बर 29 -- भदोही, संवाददाता। केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इन दिनों एसआईआर का अभियान चल रहा है। कालीन नगरी में भी उक्त अभियान चार नवंबर से जारी है, जो चार दिसंबर तक चलेगा। अभियान को अब कुछ ही दिन बचे हैं। जिला प्रशासन की ओर से अभियान को शत-प्रतिशत करने को पूरी ताकत लगा दी है। डीएम शैलेष कुमार ने कालीन नगरी के मतदाताओं से आह्वान किया है। कहा कि अपना गणना प्रपत्र अतिशीघ्र भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें। कोई पात्र मतदाता अभियान में छूटना नहीं चाहिए। गणना प्रपत्र भरने में सहयोग के लिए डीसीसी टोल फ्री नंबर: 05414-1950 पर भी संपर्क करने का आह्वान किया। आह्वान किया कि ऑनलाइन एवं आफलाइन जैसे भी हो, मतदाता अपना गणना प्रपत्र भरने का काम करें। किसी प्रकार की दिक्क्तें होने पर संबंधित अफसरों से संपर्क किया जा सकता है। बीएलओ घ...