अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। भाजपा नेता राम सिंह सैनी व बूथ अध्यक्ष विमल, मधु सागर ने मंगलवार को एसआईआर फार्म भरवाने में लोगों की मदद की। अमरोहा विधानसभा-41 में शक्ति केंद्र-10 व मोहल्ला छेबडा में बूथ संख्या-72, 73, 74, 75 व 76 का वार्ड सभासद दिवेश के साथ भ्रमण किया। इसके अलावा कटरा गुलाम अली में भी बीएलओ के साथ शक्ति केंद्र पर एसआईआर फार्म भरावाने में लोगों की मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...