आगरा, दिसम्बर 3 -- बाग फरजाना की सूर्य नगर कॉलोनी में बुधवार को भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने प्रमुख लोगों से जनसंपर्क कर एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि एसआईआर गणना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। एक-एक वोट राष्ट्र की मजबूती के लिए जरूरी है। चुनाव आयोग द्वारा एक सप्ताह का समय इसीलिए दिया गया है कि कोई भी फॉर्म भरकर जमा करने से छूट न जाए। अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो हमसे और गणना में लगे हुए अधिकारियों से सहयोग ले सकते हैं। इस मौके पर डॉ. अशोक विज, पार्षद शरद चौहान, द्वारकानाथ भसीम, राजेंद्र मल्होत्रा, रमेश मखीजा, दीपक ढल, विक्रांत सिंह, राजा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...