रायबरेली, नवम्बर 27 -- ऊंचाहार, संवाददाता। तहसील के एक अधिवक्ता ने एसआईआर फार्म भरने को लेकर अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की है। क्षेत्र के सावापुर नेवादा मजरे पूरे राम जियावन निवासी अधिवक्ता अजय शुक्ल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक धीरेन्द्र कुमार गांव के बीएलओ हैं। उन्होंने अधिवक्ता से उसकी पत्नी की डिटेल मांगी । अधिवक्ता ने अपनी पत्नी के मायके से पूरी जानकारी हासिल करके जब बीएलओ से संपर्क किया तो उसने बताया कि उनका फार्म जमा हो चुका है । आरोप है कि बीएलओ ने खुद से फार्म पर हस्ताक्षर करके आधी अधूरी जानकारी दर्ज करके जमा कर दिया है। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि बीएलओ ने बातचीत के दौरान अभद्रता भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...