गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- जमानियां। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लगे बीएलओ के लिए चुनाव आयोग ने नया निर्देश जारी किया है। इसके तहत बीएलओ को अपने कार्यों को और अधिक कुशलता से करने की सुविधा मिलेगी और आवश्यकतानुसार पिछड़ रहे बीएलओ को सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया कहा कि एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने का निर्देश मिला है। इस अवधि में सभी मतदेय स्थलों का विभाजन कार्य भी पूरा करना है। तहसीलदार राम नारायण वर्मा और राजस्व टीम ने बेटावर कला, बेटावर खुर्द, सोनहरिया, टिसौरा और लहुवार के बूथों का निरीक्षण किया। बीएलओ को गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने, फीड करने और मैपिंग न हुई बूथों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण और नगर क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे एसआईआर फार्म जल्द से जल्द भरकर...