शामली, नवम्बर 18 -- नगर में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के लिए बीएलओ ने घर-घर जाकर एसआईआर फार्म वितरित किए। साथ ही, जागरूक किया। मंगलवार को बीएलओ मास्टर ब्रिजेश कुमार गुलशन नगर मोहल्ले में पहुंचे और मतदाताओं को एसआईआर फार्म वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान आपका मौलिक अधिकार है और सही मतदाता सूची के बिना यह अधिकार कमजोर पड़ जाता है। अगर आपका नाम सूची में नहीं है, गलत है या कोई और त्रुटि है तो एसआईआर फार्म जरूर भरें। समय पर फार्म जमा करने से आप आगामी चुनावों में अपना वोट डाल सकेंगे। इस मौके पर मास्टर समीउल्लाह खान और मौलवी सुफियान मिफ्ताही ने भी लोगों को फार्म भरवाने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...