उरई, नवम्बर 26 -- कुठौंद। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एसआईआर महाअभियान को गति देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जनप्रिय पूजा शुक्ला नेता ने कुठौंद ग्राम पंचायत क्षेत्र के बूथ बूथ जाकर कार्य को देखा और बीएलओ सर्वेश कुमार, माया देवी, सरला यज्ञिक के साथ बूथ पर एसआईआर फार्म भरवाने में मदद की और जनप्रिय पूजा शुक्ला नेता ने नगर वासियों को बताया कि सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में एसआईआर फार्म की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूची पूर्ण रूप से त्रुटिरहित और विश्वसनीय होगी, ताकि सभी पात्र मतदाता चुनाव के समय अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जो आज हमारी चौखट पर हो रहा है कल इसी कार्य को लेकर हमें तहसील और जिले पर दौड़ना पड़ेगा। एक राष्ट्र एक चुनाव की तर्ज पर यह एक राष्ट्र ...