मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कस्बे के मौहल्ला शहरदरान निवासी रालोद नेता बशारत खान ने एसआईआर फार्म की धीमी गति व बीएलओ के घर घर जाकर फार्म में भरने की शिकायत एसडीएम सदर से की है। रालोद नेता बशारत खान ने बताया कि इस समय एसआईआर फार्म भरवाने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन कस्बे में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर फार्म नहीं भरवाए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ बीएलओ फोन भी नहीं उठा रहे हैं जिस कारण लोगों के फार्म अधूरे पड़े हुए हैं। बहुत से लोगों के फार्म अभी तक उनके घर भी नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं फार्म भी धीमी गति से भरवाए जा रहे है। बीएलओ के समय पर नहीं आने का आरोप भी लगाया गया।है। शनिवार को उन्होंने एसडीएम सदर को फोन कर शिकायत की है। दूसरी और ग्राम सेठपुरा लखनौती में बीएलओ द्वारा जनता फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शहजाद कस्सार ने इ...