संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म तो संबंधित बीएलओ ने वितरित कर दिया लेकिन उसे एकत्रित करके जमा कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। फार्म जमा कराने के लिए को खंड शिक्षा अधिकारी पूरे दिन बीएलओ को ढूंढ़ते रहे। जिस गति से फार्म वितरित हुआ है उससे तो यही लग रहा था कि समय सीमा के भीतर ही एसआईआर कार्य निपट जाएगा लेकिन हो गया है उल्टा। अब फार्म जमा कराने में विभागीय अधिकारी हलकान और परेशान हैं। नाथनगर के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार भ्रमण करके फॉर्म एकत्रित करने के काम में जुट रहे। उन्होंने महुली में एक संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि कुछ बूथों के बीएलओ लापरवाह बने हुए हैं फार्म एकत्रित करने की गति काफी धीमी है। सभी बीएलओ को निर्देशि दिया गया है वह फार्म जमा कराने में विशे...