रामपुर, नवम्बर 22 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को विधानसभा स्वार, टांडा एस आई आर प्रभारी उपजिलाधिकारी स्वार अमन देवल ने सभी बी एल ओ को समय सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी की लापरवाही बरतने वाले बी एल ओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभियान की वर्तमान स्थिति लंबित मामलों और ग्रामीणों को आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली। विधानसभा स्वार टांडा प्रभारी एसडीएम अमन देवल ने बीएलओ को जल्द से जल्द फॉर्म ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। ताकि पात्र मतदाताओं के नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़े जा सके। उन्होंने घर-घर सर्वे की गति बढ़ाने ओर लोगों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करने और अपलोडिंग प्रक्रिया में त्रुटि न होने देने की हिदायत दी। उसकी अत...