मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्यूनिस्ट) की जिला इकाई ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसीआईआर) प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की। मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ, प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने एसीआईआर प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राज्यों में अपनी जान गंवाने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। साथ ही जिले में कार्य के दबाव के चलते आत्महत्या के लिए मजबूर हुए शिक्षक व बीएलओ सर्वेश कुमार के सुसाइड नोट व मृत्यु-पूर्व बयान के आधार पर आरोपी अधि...