अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़। भाजपा कैंप कार्यालय में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। जिसमें कहा गया कि एसआईआर प्रक्रिया में सभी महानगर के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपना वोटर वेरीफिकेशन अवश्य कर लें। बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन का फॉर्म दिया जा रहा है। जिनके पास अगर फॉर्म नहीं पहुंचा हो तो वह अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म ले सकता है। उसके बाद भी अगर कहीं परेशानी आ रही हो या उनका फॉर्म नहीं मिला हो तो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं महानगर के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अपना फॉर्म लेकर भरवा सकते हैं। इस दौरान अभियान संयोजक सुरेश चंद शर्मा, भूपेंद्र वार्ष्णेय,सुभाष सुभानु, गुनीत मित्तल, डॉ. दिनेश शर्मा, अतुल राजा, पवन शर...